ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया जल्द ही अपनी टीम का ऐलान कर सकती है। डेविड वॉर्नर (David Warner) वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया का नया ओपनर बैटर कौन होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल तो हम आपको दें कि इस रेस में दो घातक खिलाड़ी सबसे आगे हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन की। डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ये संभावना जताई जा रही है कि अब कैमरून ग्रीन या स्टीव स्मिथ में से कोई एक ही टेस्ट में उस्मान ख्वाजा का साथी बनकर मैदान पर उतर सकता है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाना चाहती है जिस वजह से ऐसी संभावना बन चुकी है।
स्टीव स्मिथ का टूट सकता है सपना