इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में स्टीव स्मिथ बेशक शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने दुनिया को ये बता दिया है कि वो एक बार फिर से वनडे क्रिकेट पर राज करने के लिए वापस आ चुके हैं। इस मैच में 94 रनों की पारी खेलने वाले स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे कर लिए और वो ऐसा करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की रीढ़ कहा जाता है।
स्मिथ ने इस मैच में 94 रनों की पारी खेलने के अलावा पहले वनडे में भी 80 रनों की पारी खेली थी और अगर उनकी पिछली चार वनडे पारियों की बात करें तो उन्होंने विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। स्मिथ ने पिछली चार पारियों में 61,105,80 और 94 रनों के साथ कुल 340 रन बनाए हैं। अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है और इस फॉर्मैट में स्मिथ का इस तरह की खतरनाक फॉर्म में होना विरोधी टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है।
स्मिथ बेशक टी-20 फॉर्मैट में संघर्ष कर रहे थे लेकिन वो जिस फॉर्मैट में बेस्ट हैं, वो उसमें रन बना रहे हैं और ये कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में हर कंगारू फैन यही चाहेगा कि स्मिथ वनडे वर्ल्ड कप इस शानदार फॉर्म को जारी रखें और ऐसे ही गेंदबाज़ों की धुनाई करते रहें।
Another Fine Knock By Steve Smith!#CricketTwitter #AUSvENG #Australia #SteveSmith #Cricket pic.twitter.com/kjrFqP9sxI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 19, 2022