बिग बैश लीग 2023 का दूसरा मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच शुक्रवार (8 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे सिडनी सिक्सर्स ने 8 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में स्टीव स्मिथ (61) और ड्वारिश (3 विकेट) अपनी टीम के जीत के हीरो रहे।
स्टीव स्मिथ ने ठोका तूफानी पचासा
सिडनी सिक्सर्स के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग की शानदार शुरुआत की है। स्मिथ ने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाकर 61 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.24 का रहा। स्मिथ के अलावा सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेंस ने भी 32 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जॉर्डन सिल्क ने 14 गेंदों पर 26 नाबाद रन बनाए। इसी के दम पर सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 175 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। वहीं इसके बाद बेन डवारिश ने 4 ओवर में महज 36 रन देकर 3 विकेट झटके। जैक्सन बर्ड, शॉन एबॉट, और स्टीव ओ कीफ ने एक-एक विकेट झटका।