चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार (22 सितंबर) को शारजाह में होने वाले अपने ओपनिंग मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के अनुसार टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
स्मिथ की गैरमौजूदगी राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है। क्योंकि पहले मुकाबले में जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी नहीं होंगे। बटलर अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचने के चलते 6 दिन के लिए क्वारंटीन में हैं। वहीं स्टोक्स अपने बीमार पिता के पास क्राइस्टचर्च में हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्मिथ की हेलमेट पर गेंद लग गई थी। कन्कशन के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। सीरीज में पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी करते हुए 2-1 से जीती थी।