Steyn names Virat Kohli's replacement to lead India in T20Is (Image Source: Google)
भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने यह साफ कर दिया है कि वो इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि विराट केवल टी-20 की कप्तानी से हटेंगे और वनडे तथा टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे।
इसी बीच भारत के अगले कप्तान की तलाश चल रही है और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज का कहना है कि भारत के पास कई ऐसे विकल्प हैं जो टीम के लिए टी-20 में अगले कप्तान बन सकते हैं।
स्टेन ने इस दौरान कुछ ऐसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का नाम बताया जो भारत के लिए टी-20 में बागडोर संभाल सकते हैं। उन्होंने इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर भी स्टेन की लिस्ट में शामिल है।