यशस्वी जायसवाल ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई, लेकिन उनका तूफानी सफर एक झटके में थम गया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 53वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसी जादुई डिलीवरी फेंकी कि शतकवीर जायसवाल का बल्ला चूक गया और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी। जायसवाल की 101 रन की पारी शानदार रही, लेकिन जिस अंदाज़ में उनकी पारी खत्म हुई, उसने सभी को हैरान कर दिया।
हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर से दिखा दिया था कि वो आज कुछ खास करने वाले हैं। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की, जो विदेशी दौरों पर पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
राहुल के आउट होने के बाद भी जायसवाल नहीं रुके। उन्होंने 96 गेंदों में फिफ्टी और फिर 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी की खास बात ये रही कि जायसवाल ने ज़्यादातर रन ऑफ साइड पर बनाए और अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया, जबकि लेग साइड पर उन्होंने बेहद कम रन बटोरे। शतक पूरा करने के बाद जायसवाल का जश्न देखने लायक था ड्रेसिंग रूम ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लेकिन खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई।