Sushma Verma (Google Search)
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पूरे विश्व के प्रशंसकों के दिल पर राज किया है। कई ऐसा प्रशंसक मिल जाएंगे, जिन्होंने सचिन के संन्यास के बाद क्रिकेट देखना छोड़ दिया। भारत की महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा भी ऐसी ही एक प्रशंसक हैं। 27 साल की सुषमा ने बताया है कि वो मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी प्रशंसक हुआ करती थीं, लेकिन सचिन के संन्यास के बाद उन्होंने आईपीएल देखना छोड़ दिया।
सुषमा ने आईएएनएस से कहा, "मैं अब ज्यादा आईपीएल नहीं देखती हूं। जब सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे, तब मैं देखा करती थी।"
उन्होंने बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद करती हैं।