11 अक्टूबर : क्रिकेट इतिहास का 'काला दिन', जब हैंसी क्रोनिये पर लगा 'आजीवन बैन' (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता से क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई, लेकिन मैच फिक्सिंग उनके करियर के लिए सबसे बड़ा कलंक साबित हुई।
11 अक्टूबर 2000 को साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सिंग में संलिप्त हैंसी क्रोनिए पर आजीवन बैन लगाया था, जिसे विश्व क्रिकेट का सबसे 'काला अध्याय' माना जाता है।
7 अक्टूबर 2000 को दिल्ली पुलिस ने हैन्सी क्रोनिए पर भारत के खिलाफ वनडे मैच में पैसे लेकर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। एक सट्टेबाज के साथ क्रोनिये की बातचीत के अंश भी जारी किए गए।