Vadodara: 1st ODI: India vs New Zealand (Image Source: IANS)
New Zealand: न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत के लिए 301 रन का टारगेट दिया है। बीसीए स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में डेरिल मिशेल, डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोलस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर मेहमान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
न्यूजीलैंड को डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 21.4 ओवरों में 117 रन की साझेदारी की। हेनरी निकल्स 69 गेंदों में 8 चौकों के साथ 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कॉन्वे 67 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।