Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड : आईसीसी ने लगाई ऋषभ पंत को फटकार, जानिए क्या हुई थी भूल

भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक फटकार लगाई गई है। आईसीसी ने

Advertisement
1st Test: Pant reprimanded for showing dissent at umpire’s decision on day 3
1st Test: Pant reprimanded for showing dissent at umpire’s decision on day 3 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jun 24, 2025 • 01:22 PM

भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक फटकार लगाई गई है। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

IANS News
By IANS News
June 24, 2025 • 01:22 PM

ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़े। पंत ने पहली पारी में 134, जबकि दूसरी पारी में 118 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उनसे बड़ी भूल हो गई।

मुकाबले के तीसरे दिन, इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में अंपायर ने गेंद की शेप को जांचने-परखने के बाद उसे बदलने से इनकार कर दिया। इस पर ऋषभ पंत ने अंपायर के सामने गेंद को जमीन पर पटका। अपने इसी गुस्से के चलते पंत को फटकार सुननी पड़ी है।

ऋषभ पंत आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है।

इसके अलावा, पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक 'डिमेरिट प्वाइंट' जोड़ा गया है। यह 24 महीनों में पंत का पहला अपराध था। ऋषभ पंत ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई।

मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल के साथ-साथ तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने पंत पर यह आरोप लगाए थे।

लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।

मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल के साथ-साथ तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने पंत पर यह आरोप लगाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

Advertisement
TAGS
Advertisement