2nd Test: India brace rain threat to level series at Edgbaston on final day (Image Source: IANS)
भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन रविवार को खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुबह बारिश हुई।
पांचवें दिन भारत सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश में है, उसे जीत के लिए सिर्फ सात विकेट की दरकार है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में अगर भारत मुकाबला जीता, तो यह ऐतिहासिक पल होगा, लेकिन 'बारिश' भारत के लिए विलेन साबित हो सकती है।
'बीबीसी वेदर' के अनुसार, सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) बारिश होने का 90 प्रतिशत पूर्वानुमान है। ऐसे में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। यहां मैदानकर्मी दिनभर जितना संभव हो सके उतना खेल सुनिश्चित करने की कोशिश में व्यस्त रहेंगे।