3rd Test: Jaiswal on verge of making 150 as India stretch lead to 440 runs against England (Image Source: IANS)
![]()
रांची, 24 फरवरी (आईएएनएस) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल क्रमश: 27 और 4 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने 34/1 का स्कोर बना लिया, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाये। जो रुट 122 रन पर नाबाद रहे।
फिलहाल, इंग्लैंड भारत पर 319 रन से आगे चल रहा है, जायसवाल सेट होते नजर आ रहे हैं और पिच ज्यादा कमाल नहीं दिखा रही है। इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में, भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया, जब उन्होंने जेम्स एंडरसन की एक लेंथ गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच दे दिया।