4th Test: Boland confident of Australia being in a strong position to win at MCG (Image Source: IANS)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को पांचवें टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात्र 185 रन पर समेट दिया, जिसमें स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट चटकाकर भारत को फिर से मुश्किल में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं।
रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को दूसरी स्लिप में के एल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
यह दिन तो ख़ैर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, लेकिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह इसे अपना बनाने में लगे हैं। पहले उन्होंने बल्लेबाज़ी में महत्वपूर्ण योगदान दिया और फिर गेंदबाज़ी में पहला विकेट लेकर भारत को कम से कम मुक़ाबले में बनाए रखा है।