4th Test: Ongoing India-Australia game sets new record for Test attendance at MCG (AUS vs IND 4th Test)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे इस मैच ने 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए छह दिन के टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच में अब तक पांच दिन के खेल में 3,51,104 दर्शक मैदान पर आ चुके हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान कुल 3,50,534 दर्शक मैच देखने आए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, "मेलबर्न, आपका धन्यवाद। एक नया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट रिकॉर्ड, एक एमसीजी रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया गया है।"