5th Test: Rahul, Jaiswal and Gill dismissed as India reach 57/3 against Australia at lunch (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली का कैच चर्चा का विषय बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली कैच आउट थे। क्योंकि, उनका हाथ गेंद के नीचे था। इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में राय बंटी हुई है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। यह तेज गेंदबाज लगातार अपना दूसरा विकेट लेने ही वाला था, जब उनकी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्मिथ ने दूसरी स्लिप में अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। हालांकि, स्मिथ ने संतुलन बिगड़ते देख गेंद को हवा में उछाल दिया जिसे गली में खड़े मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया।
टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने विभिन्न कैमरा कोणों को देखने के बाद देखा और कोहली को नॉट आउट करार दिया।