एशेज सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही इंग्लैंड पर एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी हार का खतरा मंडराने लगा है। 435 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन की समाप्ति के समय 207 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 435 रन का लक्ष्य दिया था। सीरीज में अपनी निराशाजनक बल्लेबाजी से जूझ रही इंग्लैंड की पारी फिर लड़खड़ा गई है। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 85 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। जो रूट 39 और हैरी ब्रूक 30 को शुरुआत मिली, लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के 6 विकेट पर 207 रन गिर गए हैं। जीत के लिए उसे 228 रन की जरूरत है और सिर्फ 4 विकेट शेष हैं। खेल समाप्ति के समय विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 2 और विल जैक्स 11 रन पर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए हैं।