African footballer chased and thrashed away in Kerala; reports (Image Source: IANS)
फुटबॉल जगत से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यह मामला केरल के मलप्पुरम जिले का है। जहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने आइवरी कोस्ट के 22 वर्षीय फुटबॉलर डायरासौबा हसने जूनियर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भीड़ ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया।
हसने जूनियर फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर का हिस्सा हैं, जो सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट खेल रही है।
यह घटना सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई, जिसमें कई लोगों को हसन जूनियर के पीछे दौड़ते और उन्हें जबरन पकड़ कर मारते हुए देखा जा सकता है।