After announcing Babar as captain, PCB chief to meet Shaheen in Kakul for damage control (Image Source: IANS)
![]()
लाहौर, 2 अप्रैल (आईएएनएस) शाहीन शाह आफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पनपे विवाद के बीच सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी और आफरीदी के बीच मुलाक़ात हुई। हालांकि इस मुलाक़ात से भी आफरीदी के दृष्टिकोण से समस्या का हल नहीं निकल पाया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि आफरीदी का मानना है कि अभी भी पीसीबी ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है। हालांकि आफरीदी ख़ुद अब इस मामले को रफ़ा दफ़ा करने के मूड में हैं।