Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के १८ साल बाद नया आईपीएल चैंपियन बनने पर उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि यह जीत जितनी हमारी टीम की है, उतनी ही हमारे फैंस की भी है।
विराट ने मंगलवार को पंजाब किंग्स पर छह रन की जीत के बाद कहा, ''ये 18 साल बहुत लंबे रहे हैं। मैंने अपनी युवा अवस्था, अपने सबसे अच्छे फॉर्म वाले दिन और अपना पूरा अनुभव इस टीम को दिया है। हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया। अब जाकर यह पल मिलना अविश्वसनीय अहसास है। कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। जब आखिरी गेंद फेंकी गई, तो मैं भावनाओं में बह गया। अपनी हर एक ऊर्जा इस जीत में डाल दी -- और ये वाकई गजब का एहसास है।''
आरसीबी के पुराने टीम साथी एबी डिविलियर्स के लिए उन्होंने कहा, ''एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वो शानदार है। मैंने उसे कहा, 'ये जीत जितनी हमारी है, उतनी ही तुम्हारी भी है। मैं चाहता हूं कि तुम हमारे साथ इसे सेलिब्रेट करो।' वो पिछले चार साल से रिटायर हैं, लेकिन अब भी सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' वही हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने इस टीम, इस लीग और मुझ पर कितना असर डाला है। उन्हें इस ट्रॉफी को उठाने वाले मंच पर होना चाहिए ।''