Ahmedabad: IPL 2025 Final - Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru (Image Source: IANS)
Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत लिया है। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने तीन-तीन शिकार किए।
आरसीबी इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन यहां उसके हाथों से ट्रॉफी फिसल गई।