आईपीएल 2025: किसे मिली कितनी प्राइज मनी?
Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत लिया है। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की।
Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत लिया है। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने तीन-तीन शिकार किए।
आरसीबी इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन यहां उसके हाथों से ट्रॉफी फिसल गई।
आईपीएल-2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। टीम को विजेता के रूप में 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है।
पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल मैच में पहुंची थी। एक बार फिर उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ गया। ट्रॉफी से चूकने के बावजूद पंजाब किंग्स को प्राइज मनी के तौर पर 12.5 करोड़ रुपये मिले हैं।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दो अन्य टीमों में शामिल हैं। मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 तक का सफर तय किया, जबकि गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर मैच गंवा बैठी।
मुंबई इंडियंस को सात करोड़ रुपये, जबकि गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड़ रुपये से नवाजा गया है।
मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सीजन के 'मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर' का अवार्ड जीता, जिन्हें 10 लाख रुपये मिले।
गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में सर्वाधिक 759 रन बनाते हुए 'ऑरेंज कैप' हासिल की। इसके लिए उन्हें भी 10 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले।
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन में कुल 25 विकेट के साथ पर्पल कैप हासिल की, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये से नवाजा गया।
सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच लपकने वाले कामिंदु मेंडिस को भी 10 लाख रुपये मिले।
पूरे सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुदर्शन ने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' का पुरस्कार भी जीता, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख मिले।
सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच लपकने वाले कामिंदु मेंडिस को भी 10 लाख रुपये मिले।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS