Ahmedabad: IPL 2025 Final - Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru (Image Source: IANS)
Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी ने पहली बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी के मुताबिक विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 जीतने पर भावुक होते देखना लगभग ऐसा था, जैसे उनके अंदर का युवा फिर से सामने आ गया हो, जो टीम की पहली खिताबी जीत पर इमोशनल होकर जश्न मना रहा हो और खुश हो रहा हो।
विराट कोहली आईपीएल-2025 के फाइनल में आरसीबी के लिए 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने इस सीजन कुल रन 657 रन बनाए। जैसे ही यह तय हो गया कि आरसीबी खिताब जीतने जा रही है, कोहली जमीन पर बैठ गए। इसके बाद साथी उन्हें गले लगाने आए।