Ahmedabad: IPL 2025- GT VS RR (Image Source: IANS)
GT VS RR: सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की 82 रन की आतिशी पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 217 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान शुभमन गिल के मात्र दो रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो जाने के बाद सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। बटलर डीआरएस पर पगबाधा करार दिए गए। बटलर ने 25 गेंदों पर 36 रन की पारी में पांच चौके मारे।
सुदर्शन ने फिर शाहरुख खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।