Ahmedabad: IPL 2025 match between Gujarat Titans and Punjab Kings (Image Source: IANS)
Gujarat Titans: कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन की विस्फोटक पारी से पंजाब किंग्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
अय्यर अपने शतक के करीब थे लेकिन उन्हें आखिरी ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज के पारी के अंतिम ओवर में पांच चौकों सहित 23 रन ठोके और 44 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर दूसरे छोर पर खड़े शशांक की आतिशी बल्लेबाजी को देखते रहे।
पिछले सत्र के विजेता कप्तान अय्यर ने मात्र 42 गेंदों पर 97 रन में पांच चौके और नौ छक्के उड़ाए। अय्यर ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर जमकर छक्के लगाए।अय्यर ने 17वें ओवर में पी कृष्णा की गेंदों पर तीन छक्केे और एक चौके सहित 24 रन बटोरे।