IPL Qualifier: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। मैच जीतने और फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स को 204 रन बनाने होंगे।
एलमिनिटेर में 81 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सात गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 44 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 72 रन की अहम साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा भी 29 गेंद पर दो छक्के और दो चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।