Ahmedabad: Practice Session ahead of IPL 2025 Final Match - RCB vs PBKS (Image Source: IANS)
Practice Session: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। इस बार फैंस को एक नया आईपीएल विजेता मिलना निश्चित है।
क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर आरसीबी ने खिताबी मैच में अपनी जगह बनाई है। इस अहम मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई थी।
पंजाब किंग्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली थी। पंजाब की बल्लेबाजी इस मुकाबले में एकदम फ्लॉप रही। आलम ये रहा कि सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को सर्वाधिक 3-3 सफलता हाथ लगी।