बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जारी पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने आखिरी विकेट के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की 39 रनों की नाबाद साझेदारी की तारीफ की, जिससे मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन टला।
बारिश से प्रभावित चौथे दिन के खेल में, तेज गेंदबाज आकाश और बुमराह ने भारत को मुश्किल स्थिति से बचाया। ब्रिसबेन में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। आकाशदीप 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। हालांकि, भारत अभी भी 193 रनों से पीछे है और मैच का नतीजा बुधवार के मौसम पर निर्भर करेगा।
राहुल ने भी इस पारी में शानदार 84 रन बनाए। ओपनिंग में आए इस बल्लेबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नीचे के क्रम के बल्लेबाजों का योगदान देना बहुत अच्छा लगता है। हम हमेशा मीटिंग में इस पर चर्चा करते हैं कि गेंदबाज भी अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करें। आकाश और बुमराह की साझेदारी से फॉलोऑन टल गया, जो काफी अहम था। बारिश के कारण खेल पहले ही काफी प्रभावित हुआ था, इसलिए यह जरूरी था कि हम मैच में बने रहें।"