Aleem Dar set to retire at the end of the 2024-25 domestic season (Image Source: IANS)
Aleem Dar: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों से मिली करारी हार के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया है। इसमें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम डार और विश्लेषक हसन चीमा को शामिल किया गया है।
आनन फानन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बहुत बड़े बदलाव कर दिए हैं। अब इसका असर टीम पर कितना पड़ता है, वो तो भविष्य में ही पता चलेगा।
यह मोहम्मद यूसुफ के पैनल से इस्तीफा देने के ठीक 10 दिन बाद हुआ है, और यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान का सभी प्रारूपों में प्रदर्शन सबसे खराब है।