पंजाब किंग्स समेत कुंबले पर लगाए आरोप, जानिए टीम के साथ कैसा रहा गेल का रिकॉर्ड? (Image Source: IANS)
अपने दौर के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा दिखा चुके गेल ने बताया कि वह तत्कालीन कोच अनिल कुंबले और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के संचालन के तरीके से निराश थे।
क्रिस गेल ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में सम्मान नहीं मिला, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो गए थे।
उन्होंने कहा, "सच कहूं तो पंजाब किंग्स में मेरा अपमान हुआ था। बतौर सीनियर खिलाड़ी मेरे साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया। एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने लीग और टीम के लिए इतना कुछ किया, उसके साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार किया गया। मुझे लगा कि पंजाब किंग्स की टीम में मेरे साथ अन्याय हो रहा है। जीवन में पहली बार ऐसा लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं।"