Antigua : ICC Men's T20 World Cup Cricket Match Between India And Bangladesh (Image Source: IANS)
T20 World Cup Cricket Match: टी20 विश्व कप 2024 में पहले ही अपनी फ़ज़ीहत करा चुकी पाकिस्तानी टीम एक बार फिर अपने अटपटे बयान को लेकर चर्चा में हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का 'बड़बोलापन' ना कभी थमा है ना ही थमेगा, और यह हम नहीं कह रहे बल्कि पड़ोसी मुल्क के कुछ पूर्व क्रिकेटर इसे खुद साबित करते हैं।
पाकिस्तान की टीम तो पहले ही टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी है। अब भला यह हार वो इतनी आसानी से कैसे हजम कर सकती है, वो भी तब, जब भारतीय टीम सेमीफाइल में हो और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हो। शायद इसलिए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने भारत पर संगीन आरोप लगाया है।