Ashes 2023: England have got carried away with Bazball, says Geoffrey Boycott (Image Source: IANS)
Geoffrey Boycott: क्रिकेट जगत ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट को गले के कैंसर (थ्रोट कैंसर) की सफल सर्जरी के बाद शुभकामनाएं दी और उनकी तेज रिकवरी की कामना की।
इस महीने की शुरुआत में बॉयकॉट को पता चला कि उनके गले का कैंसर, जिसके लिए उन्हें 2002 में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के जरिए इसका इलाज भी कराया था, एक बार फिर से उभर आया है और इस बार उन्हें इसकी सर्जरी की आवश्यकता है।
बॉयकॉट के एक्स अकाउंट के माध्यम से एक अपडेट में उनकी बेटी एम्मा ने बताया, "मेरे पिता ज्योफ्री की सर्जरी सफल रही। गले के कैंसर को सही करवाने के लिए तीन घंटे का ऑपरेशन सफल रहा।"