एशेज सीरीज : गाबा में वापसी कर सकते हैं पैट कमिंस, लगातार हो रहा गति में सुधार (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, जिसके लिए कमिंस ने फिट होने की तैयारी के तहत न्यू साउथ वेल्स में ट्रेनिंग के दौरान अपनी गेंदबाजी गति बढ़ा दी है।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पैट कमिंस पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच से बाहर हैं। अब यह गेंदबाज गाबा में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में खेलने पर नजर गड़ाए हुए है।
ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और बोलैंड के साथ उतरेगा, जो पर्थ जाने से पहले शील्ड मैचों में नजर आएंगे।