Match Press Conference: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले को 4 विकेट से जीता। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि इस टेस्ट के लिए विकेट की तैयारी अगर दुनिया में कहीं और की गई होती, तो शायद उसकी ज्यादा आलोचना होती। कोई भी नहीं चाहेगा कि टेस्ट मैच दो दिन से भी कम समय में खत्म हो जाए।
इस मुकाबले की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 152 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 110 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 32.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली।
पिच पर छोड़ी गई 10 मिलीमीटर घास की वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में छह सेशन में 36 विकेट गिरे, जिसके साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने के लिए 14 साल का सूखा खत्म किया।