एशिया कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर लिया ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला, ऐसी हैं दोनों प्लेइंग-11 (Image Source: IANS)
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सफर का आगाज कर रही है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना ओमान से है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टूर्नामेंट का यह चौथा लीग मैच है।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम एकजुट हो रही है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं। हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए हम उम्मीद से ज्यादा स्कोर करना चाहते हैं।"
अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ हुई टी20 सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं।