एशिया कप : कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट, टी20 के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटी यूएई (Image Source: IANS)
एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सरेंडर कर दिया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुई यूएई की टीम 13.1 ओवर में महज 57 रन पर सिमट गई।
सूर्यकुमार यादव का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। यूएई ने शुरुआत अच्छी की थी और पहले विकेट के लिए कप्तान वसीम और आलिशान शराफु के बीच 26 रन की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के टूटने के बाद पूरी टीम बिखरती चली गई।
आलिशान सराफू 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि दूसरे ओपनर कप्तान मुहम्मद वसीम 19 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।