19 जनवरी से एशियन लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत, ये 7 टीमें लेंगी हिस्सा (Image Source: IANS)
एशियन लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है। 1 फरवरी तक खेले जाने वाले इस सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया गया है। इस सीजन कुल 7 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने मंगलवार को मुंबई में एशियन लीजेंड्स लीग सीजन 2 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की है।
पिछले सीजन इस लीग में इंडियन रॉयल्स, श्रीलंकन लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पैंथर्स और एशियन स्टार्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार लीग में गल्फ ग्लैडिएटर्स और पाकिस्तान पैंथर्स को जोड़ा गया है।
इस सीजन कुल 25 मैच खेले जाने हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत 6 लीग-स्टेज मैच खेलेगी। इस लीग में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखने का मौका मिलेगा।