Adelaide: India vs Australia 2nd ODI Match (Image Source: IANS)
ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम दो बदलावों के साथ उतरी है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खेमे में एक बदलाव किया है।
अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन एलिस की टीम में वापसी हुई है, जबकि जेवियर बार्टलेट को इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा है।
टीम इंडिया फिलहाल 0-2 से पीछे है और सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में सम्मान बचाने के लिए मेहमान टीम को अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी।