T20I Match: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत ने इस मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। जोश फिलिप के स्थान पर मैट शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 9.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे, लेकिन बार-बार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। उस मैच में शुभमन गिल 37, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में अब यह मुकाबला जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 33 टी20 मैच खेले गए हैं। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 20 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 11 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। शेष 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।