Avesh Khan regrets throwing helmet after win against RCB (Image Source: Google)
IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम की जीत के बाद हेलमेट पटकने पर खेद व्यक्त किया है। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आवेश ने मैच की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत दर्ज की। विजयी रन पूरा करने के बाद वह अपने हेलमेट को जमीन पर पटकते नजर आए।
एलएसजी पेसर को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई थी।
आवेश खान ने कहा, ये सोशल मीडिया में मेरा माहौल बना रहता है और हेलमेट वाली घटना थोड़ा ज्यादा हो गया था। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह बस उस समय आवेश में हो गया। मुझे अब दुख होता है कि यार ये सब चीज नहीं करनी थी।