Pakistan Practice Session: श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम की अगुआई सलमान अली आगा करेंगे। टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को जगह नहीं मिली है।
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं। संभवत: इसी वजह से उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। मोहम्मद रिजवान वैसे भी टी20 सेटअप से बाहर चल रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 23 साल के ख्वाजा नफे पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा रहे हैं। पाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है। शादाब भी बीबीएल खेल रहे हैं और इस लीग में उनका बतौर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन रहा है। उस्मान तारिक, मोहम्मद सलमान मिर्जा, और अब्दुल समद को भी मौका दिया गया है।