Ricky Ponting: आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी है। बीते कुछ सीजन पंजाब किंग्स के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे। हालांकि, इस बार टीम एक नई लय में नजर आने वाली है। इसकी वजह है टीम में बदलाव जिसकी शुरुआत नवनियुक्त मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ हो गई।
आईपीएल 2025 से पहले टीम में कई रणनीतिक बदलाव किए गए हैं। इसमें नए कोच की नियुक्ति भी शामिल है।
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की हालिया घोषणा के साथ पंजाब किंग्स के लिए पोंटिंग का दृष्टिकोण एक बदलाव का संकेत देता है क्योंकि फ्रेंचाइजी एक नया और अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार है। टीम ने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया। जबकि, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, इंग्लैंड के सैम करन और भारतीय तेज अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का ऑप्शन चुना।