बीबीएल: कप्तान मैथ्यू शॉर्ट की मेहनत बेकार, ब्रिस्बेन हीट ने स्ट्राइकर्स को करीबी अंतर से हराया (Image Source: IANS)
ब्रिस्बेन हीट ने 'द गाबा' में शनिवार को खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के 13वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के विरुद्ध 7 रन से जीत हासिल की। कप्तान जैवियर बार्टलेट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने 15 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी अपने नाम किए।
इस जीत के साथ ब्रिस्बेन हीट प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम ने 4 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर सातवें पायदान पर पहुंच गई है।
शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस टीम ने 8 के स्कोर पर जैक विल्डरमुथ (1) का विकेट गंवा दिया था।