बीबीएल: क्रिस लिन की तूफानी पारी, स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन को 7 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 17वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने ब्रिस्बेन हीट को 7 विकेट से मात दी।
इस जीत के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम ने अब तक 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं। वहीं, ब्रिस्बेन हीट 5 में से 3 मुकाबले गंवाने के बाद पांचवें पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने अपने अभियान का पहला मैच जीता था, जिसके बाद पर्थ के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद से टीम ने तीन में से 2 मैच गंवा दिए।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट की टीम 19.4 ओवरों में 121 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 8 के स्कोर पर कॉलिन मुनरो (4) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। आलम ये रहा कि टीम 67 के कुल योग तक अपने 7 विकेट खो चुकी थी।