बीबीएल: सिडनी सिक्सर्स की 'तिकड़ी' का कमाल, टीम को दिलाई सीजन की पहली जीत (Image Source: IANS)
सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 का सातवां मुकाबला अपने नाम किया। इस टीम ने शनिवार को सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाबर आजम, जोश फिलिप और जैक एडवर्ड्स के शानदार प्रदर्शन के बूते सिडनी थंडर्स के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
टीम ने 33 के स्कोर पर डेनियल ह्यूज (25) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जोश फिलिप ने बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 140 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाया।