बेन करन का शतक, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर बनाई 232 रन की बढ़त (Image Source: IANS)
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए थे। इब्राहिम जादरान 25 और गुरबाज 7 रन बनाकर नाबाद हैं। अब्दुल मलिक 2 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले जिम्बाब्वे की पहली पारी 359 रन पर समाप्त हुई। जिम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज बेन करन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। करन ने 256 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही जिम्बाब्वे 359 रन बना सकी और पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 232 रन की बढ़त ले सकी।
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 88 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा निक वालेच ने 49, ब्रैंडन टेलर ने 32, और ब्रैड इवांस ने नाबाद 35 रन की पारी खेली।