आईपीएल 2025 के 59वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की भिड़ंत होगी। शुक्रवार को लखनऊ में होने वाला ये मैच एलएसजी के लिए काफी अहम है। यदि एलएसजी को हार मिली तो वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। 11 में से आठ मैच जीत चुकी आरसीबी दूसरे स्थान पर है तो वहीं 11 में से केवल पांच मैच जीत सकी एलएसजी सातवें स्थान पर है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े उन अहम आंकड़ों को जिनका मैच पर प्रभाव पड़ सकता है।
क्रुणाल के पास है मारक्रम का तोड़
आईपीएल में क्रुणाल पांड्या इस सीजन शानदार गेंदबाजी फॉर्म में हैं और जब वह अपने पूर्व टीम एलएसजी के खिलाफ उतरेंगे, तो एक बार फिर उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खासकर उनकी भिड़ंत एडन मारक्रम के नजरिये से देखने लायक होगी। आईपीएल में अब तक क्रुणाल ने मारक्रम को चार मुकाबलों में तीन बार पवेलियन भेजा है और इस दौरान उन्होंने केवल चार रन ही खर्च किए हैं। मारक्रम का क्रुणाल के खिलाफ औसत महज 1.3 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 50 रहा है। ऐसे में यह मुकाबला रणनीतिक रूप से भी अहम हो सकता है। एलएसजी के निचले क्रम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं, इसलिए यह संभावना है कि क्रुणाल को पावरप्ले में ही गेंदबाजी दी जाए, खासकर मारक्रम के खिलाफ उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए।