Bengaluru: IPL 2025- RCB VS PBKS (Image Source: IANS)
RCB VS PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया।
बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ था और दोनों टीमों को 14-14 ओवर मिले थे। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95/9 का स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने 11 गेंद रहते 12.1 ओवर में 98/5 बनाकर मैच जीत लिया।
आरसीबी की ओर से टिम डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंद में 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।