Royal Challengers Bengaluru: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में लीग के इतिहास में एक मैच में छठे सर्वाधिक रन बने। जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में जीटी के पिछड़ने के पीछे जीटी की पारी में पावरप्ले के तीन ओवर और अंत में तीन ओवरों को बड़ा कारण माना।
244 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी 12 रन पीछे रह गई। जीटी को अंतिम छह ओवर में 75 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में आठ विकेट शेष थे। जॉस बटलर और शरफेन रदरफोर्ड बड़े हिट्स लगा रहे थे लेकिन इम्पैक्ट सब के तौर पर विजयकुमार वैशाख को लाना पंजाब के लिए कारगर सिद्ध हुआ। वैशाख ने 15वें और 17वें ओवर में मात्र कुल 10 रन ही दिए जबकि 16वें ओवर में मार्को यानसन ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। अब अंतिम तीन ओवरों में जीटी को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत थी।
गिल ने कहा, "बीच के तीन ओवरों में हम शायद 18 रन और पहले तीन ओवरों में हम ज्यादा रन (17 रन) नहीं बना पाए। तो मुझे लगता है इन छह ओवरों में जहां हम 30 से 40 रन ही बना पाए वो हमारी हार की वजह बना। इसके अलावा इस मैच से हमें कई सकारात्मक चीजें हासिल हुई हैं और हमारे लिए यह टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत है।"