Team India: न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर में और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार ने चयनकर्ताओं, मुख़्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले थिंक टैंक और बीसीसीआई को इस कदर हिला दिया है कि उनके सामने ऐसे सवाल खड़े गए हैं कि जिन पर वे मार्च में ख़त्म होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद विचार कर सकते है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि चयनकर्ता और गंभीर 11 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के रिव्यू के लिए मिलेंगे, लेकिन, भविष्य का सवाल हमेशा प्रमुखता से रहेगा और इसमें तत्काल भविष्य भी शामिल होगा जिसमें सवाल होगा कि भारत की वनडे टीम के लिए रीसेट बटन कब सक्रिय होगा? जो उन्हें भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली और टेस्ट, वनडे कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बातचीत करने पर मजबूर करेगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से पहले वनडे टीम में कोहली और रोहित का न होना भी अपमान की बात होती। वे 2023 वनडे विश्व कप में भारत के फ़ाइनल तक पहुंचने में शीर्ष रन बनाने वालों में थे और पिछले साल जून में हुए टी20 विश्व कप में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी जहां पर रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में उन्होंने आक्रामकता का रूख अपनाया था।