'टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ का सर्वश्रेष्ठ ओपनर,' पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने की जायसवाल की तारीफ (Image Source: IANS)
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया। दिन का खेल समाप्त होने के समय वह 173 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। जायसवाल ने इस पारी से एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का दिल जीता है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने यशस्वी जायसवाल की प्रशंसा की है।
इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जायसवाल की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "यशस्वी जायसवाल का एक और बड़ा स्कोर। यह खिलाड़ी इस समय टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।"
इरफान के अलावा मोहम्मद कैफ और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने भी जायसवाल की तारीफ की है।