बेथेल अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार हैं : रूट (Image Source: IANS)
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शतकवीर जैकब बेथेल की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 342 रन की पारी खेली। रूट ने उन्हें 'अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार' बताया है।
बेथेल ने 82 गेंदों में तीन छक्कों और 13 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की। यह बेथेल के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था।
जो रूट ने कहा, "हमें उस पिच पर कुछ साझेदारियों की जरूरत थी। मैंने और बेथेल ने मिलकर रन बनाए। हमने मिलकर एक शानदार स्कोर बनाया। बेथेल को पता था कि वह क्या कर रहे हैं। वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार हैं। उन्हें पता है कि कैसे खेलना है। मैं बेथेल को आठ साल की उम्र से जानता हूं। उम्मीद है कि वह और बेहतर होते जाएंगे।"